नेताजी चाहते थे देश में dictatorship

Pics : नेताजी सुभाषचन्द्र बोस चाहते थे 20 साल तक भारत में क्रूर तानाशाही

आजादी के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू सरकार द्वारा नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जासूसी कराने का खुलासा हुआ. इस खुलासे के बाद नेताजी को लेकर अलग-अलग दावे किए गए. अब1935 में नेताजी की लंदन से प्रकाशित किताब "इंडियन स्ट्रगल" के हवाले से दावा किया जा रहा है कि आजादी के बाद बोस देश में 20 साल तक कड़ा तानाशाही शासन चाहते थे. इस किताब में बोस ने भारत में फासीवाद और वामपंथ की मिली जुली राजनीतिक व्यवस्था की वकालत की थी. एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार अक्टूबर 1943 में बोस ने प्रोविजनल गवर्नमेंट ऑफ फ्री इंडिया का एलान किया.

 
 
Don't Miss