तस्वीरों में ही रह गया खूबसूरत नेपाल!

Pics : तस्वीरों में ही रह गया खूबसूरत नेपाल

नेपाल की खूबसूरती देश नेपाल दक्षिण एशिया की रंगत को निखारता है. यहां का उत्तरी हिस्सा हिमालय पर्वतमाला से घिरा हुआ है. विश्व की दस सबसे ऊंची चोटियों में आठ नेपाल में है. दुनिया की सबसे ऊंची चाटी एवरेस्ट भी यहीं सीना ताने खड़ी है. इसे स्थानीय लोग "सागरमाथा" कहते हैं. यह नेपाल और चीन की सीमा पर स्थित है. इसके साथ ही यहां 20000 फुट तक की ऊंचाई वाली 240 चोटियां हैं. हिमालय की बर्फीली पहाड़ियों से घिरे नेपाल में प्रकृति की मनोहारी छटा दिखाई पड़ती है. इन प्राकृतिक स्थानों पर घूमने का मजा ही कुछ और है. खास बात यह है कि नेपाल घूमना अपने देश में घूमने जैसा ही है. नेपाल का नाम लेते ही सबसे पहले पशुपतिनाथ मंदिर का नाम ही याद आता है. लेकिन प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण नेपाल में इसके साथ-साथ और भी कई पर्यटन स्थल हैं जहां आप अपना छुट्टियों का मजा ले सकते हैं. लेकिन अब परिदृश्य बदल चुका है.

 
 
Don't Miss