World TB Day: जागरूकता लाएं, बच्चों को टीबी से बचाएं

World TB Day: जागरूकता लाएं, बच्चों को टीबी से बचाएं

दुनियाभर में बीमारियों से मौत के 10 शीर्ष कारणों में टीबी को प्रमुख बताया गया है और भारत में इस बीमारी के करीब 10 प्रतिशत मामले बच्चों में पाए जाने का संकेत देते हुए विशेषज्ञ इस बारे में जागरूकता की जरूरत बताते हैं. तपेदिक या क्षयरोग नाम की यह बीमारी बच्चों पर भी व्यापक प्रभाव डालती है. 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस के मौके पर विशेषज्ञ बच्चों में इस रोग के बारे में जन-जागरूकता का आह्वान करते हैं. यहां फोर्टिस फ्लाइट लेफ्टिनेंट राजन ढल अस्पताल के बालरोग विभाग के निदेशक डॉ. राहुल नागपाल के अनुसार, ‘भारत में बच्चों में टीबी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. एक माह में सात से 10 नए मामले मेरे सामने आते हैं.’ उन्होंने पांच साल से कम उम्र के बच्चों में टीबी के मामले सामने आने पर चिंता जताते हुए कहा कि इसमें सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है जागरकता की कमी, रोग की उचित पहचान न होना और उपचार की कमी. गौरतलब है कि स्वास्थ्य क्षेत्र के लोग भी बच्चों में टीबी के मामलों पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे पाते जिसकी वजह इसके निदान और उपचार में आने वाली कठिनाइयां हैं.

 
 
Don't Miss