जवानों के जज़्बे को सलाम

जवानों के जज़्बे को सलाम

एनडीआरएफ ने कहा कि भूकंप प्रभावित नेपाल में राहत एवं बचाव अभियान में काफी समय लग रहा है क्योंकि यहां इमारते इस तरह से ढहीं है, जो भारत के स्थिति से बिल्कुल अलग है और उसने इस तरह की स्थिति का अनुभव पहले नहीं किया है. एनडीआरएफ के महानिदेशक ओपी सिंह ने यहां कहा कि नेपाल का अभियान बाढ़ प्रभावित कश्मीर के मुकाबले कठिन है. सिंह यहां राहत एवं बचाव अभियान में भारतीय बलों और नेपाली प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए यहां पहुंचे है. उन्होंने कहा कि नेपाल में मलबों से जीवित बचे लोगों अथवा शवों को बाहर निकालना मुश्किल काम है और इसमें समय लग रहा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि जिस तरह से इमारतें ढहीं हुई हैं वैसा हमने भारत में नहीं देखा है. इमारतें बुरी तरह से नीचें धंस गई हैं और अधिकांश मामलों में हमें खुदाई करनी पड़ रही है. तस्वीरों में देखिए दिन रात राहत बचाव कार्यों में लगे भारतीय जवानों का जज़्बा...

 
Don't Miss