नवरात्र के साथ शुरू हुई गरबा डांडिया की धूम

Photos: नवरात्र के साथ शुरू हुई गरबा डांडिया की धूम

आदिशक्ति मां अंबे और दुर्गा की आराधना के पर्व नवरात्र की आज एक अक्टूबर को शुरुआत के साथ ही दस दिनों तक समूचा डांडिया देवी पूजा के रंग में रंगा नजर आएगा. लोगों को इस बार नवरात्र मनाने और गरबा करने के लिए दस दिन मिलेगा. पंचांग के अनुसार एक और दो अक्टूबर को पडवा (एकम) एक ही तिथि दो दिन पड़ रहा है. लोग अपने-अपने घरों में नवरात्र के पहले दिन घट स्थापन झवेरा वावी (सात धान बुवाई कर) झवेरा की देवी रूप मे पूजा करते हैं. बहुत से लोग पूरे नौ दिन व्रत करते हैं. बच्चे, युवा और बुजुर्ग घरों के आंगन में गरबा करते हैं. अष्टमी को चंडी पाठ देवी स्तुती, हवन आयोजित किए जाते हैं.

 
 
Don't Miss