देश के कई राज्यों में भारी बारिश, वड़ोदरा में हालात सामान्य

PICS: ओडिशा और राजस्थान सहित देश के कई हिस्सों में भारी बारिश, वड़ोदरा में हालात सामान्य

देशभर में बारिश ने आफत मचा रखी है वजह से जनजीवन प्रभावित हो गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान पर जाएं तो इस वक्त देश के 15 राज्य बारिश से हाइ अलर्ट पर हैं। अगले 24 घंटों के दौरान मुंबई, ओडिशा, मध्य प्रदेश, गुजरात, गोवा समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। ओडिशा और राजस्थान में भारी बारिश के बाद जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गयी है, वहीं गुजरात के वडोदरा और आसपास के क्षेत्रों से 5,700 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया है। ये सारे इलाके बाढ की चपेट में हैं। राज्य के अधिकारियों ने कहा कि अहमदाबाद और सूरत के बाद राज्य के तीसरे सबसे बड़े शहर वडोदरा में बारिश से संबंधित घटनाओं में छह लोगों की मौत हुई है। मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ और रत्नागिरी में लगातार दूसरे सप्ताह भारी बारिश जारी है। इससे सामान्य जन-जीवन और सड़क यातायात प्रभावित हुआ है। हालांकि मेट्रो ट्रेन और हवाई सेवाएं विलंब के साथ जारी रहीं।

 
 
Don't Miss