- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- 2016 की 10 अफवाहें, जिन पर सबने विश्वास किया

10. प्रतिष्ठित पत्रकार मार्क टुली ने किया मोदी सरकार का समर्थन : बीबीसी इंडिया के पूर्व ब्यूरो चीफ और जाने-माने पत्रकार मार्क टुली के हवाले से एक फर्जी खबर फैली कि टुली ने मौजूदा प्रधानमंत्री मोदी के प्रति समर्थन जताते हुए देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर बरगद के किसी वृक्ष की तरह सरकारी संस्थानों को निष्प्रभावी करने का आरोप लगाया. टुली ने हालांकि समाचार-पत्र हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित होने वाले अपने स्तंभ के जरिए इसका खंडन किया. (आंकड़ा आधारित लोकहित पत्रकारिता मंच 'इंडियास्पेंड' के साथ एक व्यवस्था के तहत) (-आईएएनएस )
Don't Miss