- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- जानिए, क्या-क्या है अगले साल की गठरी में

एक बात और.... नए वर्ष का इंतजार इस साल एक सेकेंड लंबा हो जाएगा क्योंकि अमेरिकी नौसेना पर्यवेक्षणशाला ने घोषणा की है कि इस साल 31 दिसंबर को 23 बजकर 59 मिनट और 59 सेंकेड पर विश्व भर की घड़ियों में समन्वित सार्वभौम समय में एक अतिरिक्त सेकेंड जोड़ा जाएगा. यह काम भारतीय मानक समयानुसार एक जनवरी 2017 को सुबह 4 बज कर 29 मिनट और 59 सेकंड पर किया जाएगा. इस समय वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी नौसेना पर्यवेक्षणशाला की मास्टर क्लॉक सुविधा में एक अतिरिक्त सेकेंड जोड़ा जाएगा. (भाषा)
Don't Miss