- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- जानिए, क्या-क्या है अगले साल की गठरी में

वर्ष 2017 में पहली बार आम बजट फरवरी के आखिरी दिन पेश होने के बजाय फरवरी के शुरू में पेश किया जायेगा. सरकार चाहती है कि अप्रैल से पहले ही बजट पारित हो जाये और एक अप्रैल को वित्तीय वर्ष की शुरुआत होने के दिन से ही उस पर अमल शुरू हो जाये. इससे पहले मई में पूरा बजट पारित होता था और जून से उस पर वास्तविक अमल हो पाता था. वर्ष 2017 में पहली बार रेल बजट अलग से पेश नहीं होगा बल्कि इसे आम बजट के एक हिस्से के तौर पर पेश किया जायेगा. अब तक रेल बजट अलग से पेश होता रहा है. लेकिन इस बार सरकार ने आम बजट और रेल बजट को मिलाकर पेश करने का फैसला किया है.
Don't Miss