रक्तदान कर बनें हीरो...

Pics: रक्तदान कर बनें हीरो, बचाएं जिंदगियां

14 जून- विश्व रक्तदान दिवस: रक्तदान को ‘महादान’ कहा जाता है, क्योंकि यह एक ऐसा दान है जिससे किसी व्यक्ति को जीवनदान मिलता है. लेकिन रक्तदान के बारे में आज भी हमारे देश में इतनी भ्रांतियां हैं कि बहुत से लोग अभी भी रक्तदान घबराते हैं और नतीजा होता है कि खून न मिल पाने की वजह से कई मरीजों की मौत तक हो जाती है. गुड़गांव स्थित मेदान्ता अस्पताल के हीमेटोलॉजी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजीव पारेख ने बताया, ‘हमारा देश विज्ञान के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल कर चुका है लेकिन आज भी रक्तदान को लेकर हमारे यहां सकारात्मक सोच नहीं है. रक्त के बारे में विचार तब ही आता है, जब हमारे किसी करीबी को इसकी जरूरत पड़ती है. मगर जरूरत पूरी होते ही हम रक्तदान के बारे में भूल जाते हैं.’

 
 
Don't Miss