अभी और रुलाएगी ये सर्दी

PICS: अभी और रुलाएगी ये सर्दी, समूचा उत्तर भारत भीषण सर्दी की चपेट में

उत्तर भारत में पारा लगातार गिरता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में ठंड से 22 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री तक लुढ़क गया जो कि इस सीजन का सबसे न्यूनतम तापमान है. शुक्रवार तड़के साढ़े चार बजे दिल्ली के पलाम इलाके में पारा 2.7 डिग्री दर्ज किया गया. ये सामान्य से चार डिग्री कम है.मौसम विभाग का कहना है कि छह जनवरी तक पारे का ये सितम यू हीं चलता रहेगा. रविवार को तापमान 2 डिग्री तक पहुंचने की आशंका जताई जा रही है.बर्फीली हवाओं और गिरते पारे में पूरे उत्तर भारत में जिंदगी की रफ्तार को रोक कर रख दिया है.उत्तर भारत में भयंकर ठंड के चलते मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.तापमान में गिरावट आने से पूरा उत्तर भारत हाड़ कंपा देने वाली ठंड की गिरफ्त में है. दिल्ली में ऐहतियातन 12 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है. सर्द हवाओं और गिरते पारे ने लोगों को जमकर ठिठुराया.पंजाब हरियाणा में भी कड़ाके की ठंड से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त है. दोनों राज्यों के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री के आसपास चल रहा है. यह सामान्य से चार डिग्री कम है.जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में बुधवार रात का तापमान शून्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे चले जाने से डल झील के किनारों का पानी पूरी तरह जम गया.

 
 
Don't Miss