खाने पीने की वस्‍तुओं के आसमान छूते दाम

PICS: मई में थोक मुद्रास्फीति बढ़कर 0.79 प्रतिशत पर, खाने पीनें की चीजें हुई महंगी

सब्जियों की कीमत में दहाई अंक की वृद्धि के मद्देनजर थोकमूल्य आधारित मुद्रास्फीति मई महीने में बढ़कर 0.79 प्रतिशत हो गई. खाने पीने की वस्‍तुओं के आसमान छूते दाम के बीच मई में थोक महंगाई दर में जोरदार इजाफा हुआ है. इस स्थिति के बीच उद्योग ने आपूर्ति पक्ष की दिक्कतें दूर करने के लिए नीतिगत पहले करने की मांग की है. औद्योगिक उत्पादन में नरमी के बावजूद थोकमूल्य और खुदरा मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी के चलते रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कटौती में देरी कर सकता है. अप्रैल में थोकमूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 0.34 प्रतिशत थी और मार्च में यह शून्य से 0.45 प्रतिशत नीचे और पिछले साल मई में यह शून्य से 2.20 प्रतिशत कम थी. सब्जियों की महंगाई दर 12.94 प्रतिशत रही जो इससे पिछले महीने दर्ज 2.21 प्रतिशत के मुकाबले तेज बढ़ोतरी दर्शाती है. दाल दलहन की महंगाई दर 35.56 प्रतिशत पर इससे पिछले माह के स्तर पर कायम रही.

 
 
Don't Miss