कौन है वो जिसने खरीदी दाऊद की संपत्ति?

कौन है वो जिसने खरीदी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की संपत्ति और क्यों?

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम कास्कर का दक्षिण मुंबई स्थित रेस्तरां दिल्ली जायका अब किसी और का हो चुका है. क्या आप जानते हैं कि वह शख्स कौन है जिसने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की संपत्ति खरीदी? और उन्होंने यह संपत्ति क्यों खरीदी? दाऊद वर्ष 1993 में मुंबई में हुए विस्फोट मामले में मुख्य आरोपी है. दाऊद के डर से नीलामी बहुत अधिक खरीदार शामिल नहीं हुए थे. लेकिन दाऊद का दिल्ली जायका 4.28 करोड़ रुपए में नीलाम हो गया. दिल्ली जायका रेस्तरां डांबरवाला बिल्डिंग में दाऊद के घर से कुछ ही दूर स्थित है जिसका नाम पहले होटल रौनक अफरोज था. इस रेस्तरां को एस बालाकृष्णन ने खरीदा, जबकि डॉन के साथी छोटा शकील की तरफ से उन्हें ऐसा नहीं करने की धमकी मिली थी. बालाकृष्णन पूर्व पत्रकार हैं और बृहन मुम्बई महानगर पालिका के पूर्व पार्षद भी रहे हैं. फिलहाल वह एक गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) ‘देश सेवा समिति’ चलाते हैं. पत्रकारिता से समाजसेवा में आए बालकृष्णन रेस्तरां के परिसर में गरीब बच्चों के लिए एक कंप्यूटर शिक्षा केंद्र शुरू करना चाहते हैं.

 
 
Don't Miss