…और जब गूगल CEO पिचाई ने कहा था- ‘अबे साले!

PICS: …और जब गूगल के सीईओ पिचाई ने कहा था- ‘अबे साले!

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने माना कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड्गपुर में जब वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे, उस वक्त वह क्लास से गायब हुआ करते थे. उन्होंने कहा कि "बेशक अक्सर मैं सुबह की कक्षाएं छोड़ता था. मैं समझता हूं कि कॉलेज के दौरान यह मेरी दिनचर्या में था. मैं कहना चाहूंगा कि मैंने कठिन परिश्रम किया, लेकिन हमने अपने हिस्से का पूरा मजा भी लिया."

 
 
Don't Miss