…और जब गूगल CEO पिचाई ने कहा था- ‘अबे साले!

PICS: …और जब गूगल के सीईओ पिचाई ने कहा था- ‘अबे साले!

दुनिया की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल के सीईओ गुरूवार को आईआईटी खड़गपुर में थे जहां उन्होंने पढाई की थी. उन्होंने छात्रों के साथ एक कार्य्रकम में अपने पढ़ाई और कालेज के दिनों की यादों का ताजा किया. पिचाई ने इस दौरान अपने कॉलेज जीवन की ढेर सारी बातें कीं. इसमें कक्षाएं छोड़ने से लेकर, महिला मित्र की रैगिंग और मेस आदि की बातें शामिल रहीं. पिचाई अपने खगड़पुर के परिसर में 23 सालों के बाद आए थे. उन्होंने बताया कि वे नारायणमूर्ति व सचिन तेंदुलकर के प्रशसंक हैं. चेन्नई में जन्में पिचाई ने अपनी पत्नी अंजलि से यहां पहली मुलाकात का भी जिक्र किया और बताया कि किस तरह हिंदी के कम ज्ञान के चलते वे परेशानी में फंसते फंसते बचे. उन्होंने कहा कि उन्हें हिंदी आती है लेकिन इतनी अच्छी भी नहीं. यही कारण है कि एक बार उन्हें मैस में ही एक दोस्त को ‘अबे साले’ कहकर आवाज दी क्योंकि उन्हें लगता था कि यह हिंदी में किसी के अभिवादन का तरीका है. देंखे उनकी कुछ बातचीत के अंश :

 
 
Don't Miss