कहीं ठंड,तो कहीं बर्फबारी

PHOTOS:उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, हिमाचल में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है तथा तापमान शून्य के आसपास बना हुआ है. लाहौल में केलांग और कापला तथा किन्नौर में स्पीति में रातें सर्द हो चली हैं और न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से नीचे 14.2 डिग्री सेल्सियस और शून्य से नीचे 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.वहीं लेह में शून्य से 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मनाली में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 6.6 डिग्री सेल्सियस, शिमला में शून्य से नीचे 0.6 डिग्री सेल्सियस, सोलन में शून्य से नीचे 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. धर्मशाला में तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा. जहां एक तरफ टिस्सा और मनाली में क्रमश: 18 सेंटीमीटर और 10 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई वहीं दूसरी तरफ बाजुरा में आठ मिलीमीटर बारिश हुई.

 
 
Don't Miss