कोहरा-शीतलहर से जीवन हुआ बेहाल

PHOTOS:घने कोहरे और शीतलहर से जनजीवन प्रभावित

चंडीगढ़ इस सीजन का सबसे ठंडा स्थान रहा. शहर में ठिठुरन बरकरार रहने से लोगों को कामकाज करना मुश्किल हो गया है. लोग हाडकंपाती सर्द हवाओं से राहत पाने के लिये घरों में दुबके रहे और मजदूर तथा भिखारी अलाव तापते सडक़ों के किनारे नजर आये. शहर का न्यूनतम पारा 7.4 डिग्री रहा. हरियाणा और पंजाब में शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया तथा कोल्ड डे कंडीशन जारी रहने के आसार हैं. हिसार नारनौल के लोग भी ठिठुरते रहे. हिसार का पारा तेजी से गिरकर 1.8 डिग्री तथा नारनौल में 1.6 डिग्री रह गया. करनाल में पांच डिग्री भिवानी में पांच डिग्री रहा और अंबाला में छह डिग्री रहा.

 
 
Don't Miss