तीन दिन रहें दिल्लीवासी सावधान

PICS: मौसम विभाग की चेतावनी, 3 दिन सावधान रहें दिल्लीवासी

देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर में बुधवार सुबह भारी बारिश लोगों के लिए राहत के साथ-साथ आफत भी बनकर आई. बारिश के चलते जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं सड़कों पर जल-जमाव हो गया और पूरे शहर में यातायात प्रभावित हुआ. लेकिन ये आफत सिर्फ एक दिन की नहीं है बल्कि अगले दो दिनों में भी दिल्लीवासियों को भारी बारिश के चलते मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. मौसम अधिकारियों ने बुधवार को दिनभर गरज के साथ बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है. साथ ही मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. यातायात पुलिस ने बताया कि बारिश के चलते बुधवार को रिंग रोड धौला कुआं, मथुरा रोड की तरफ भैरों मार्ग और तीन मूर्ति गोल चक्कर सहित अन्य स्थलों पर भारी जल-जमाव हो गया है. मौसम अधिकारियों के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में शहर में 3.9 मिलीमीटर बारिश हुयी है. अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है.

 
 
Don't Miss