जम्मू-कश्मीर : 'चिल्लई कलां' समाप्त, मौसम में सुधार

जम्मू-कश्मीर :

कश्मीर घाटी में कड़ाके की सर्दी की 40 दिन लंबी अवधि 'चिल्लई कलां' समाप्त होने के एक दिन बाद मंगलवार को मौसम में काफी सुधार दिखाई दे रहा है. घाटी में बर्फ भी पिघलनी शुरू हो गई है, जिसके चलते बादल छाए होने के बावजूद कहीं-कहीं आसमान साफ दिखाई दे रहा है. प्रशासन ने लेह, कारगिल, कुपवाड़ा, कुलगाम, बारामूला और गांदरबल जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में एक बार फिर हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "श्रीनगर में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 0.9 डिग्री नीचे, जबकि पहलगाम में शून्य से 0.3 डिग्री नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 4.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया." उन्होंने कहा, "लेह शहर में न्यनूतम तापमान शून्य से 4.4 डिग्री नीचे, जम्मू शहर में 10.9 डिग्री, कटरा में 9.3 डिग्री, बटोट में 4.0 डिग्री, बनिहाल में 1.2 डिग्री और भदरवाह में 1.8 डिग्री दर्ज किया गया."

 
 
Don't Miss