FDI की राह नहीं है आसां

PHOTOS: राज्यसभा में FDI पर वोटिंग, आसां नहीं है राह

अगर राज्यसभा में एफडीआई पर वोटिंग के वक्त समाजवादी पार्टी और बसपा सदन से वॉकआउट भी करतीं हैं तो भी आंकड़ों का गणित यूपीए के पक्ष में जाता नहीं दिख रहा है गौरतलब है कि राज्यसभा में यूपीए के पास 110 सांसदों का समर्थन है जिसमें से कांग्रेस के अपने 70 सांसद, डीएमके के 7,एनसीपी के 7 और नॉमिनेटेड सांसदों की संख्या 9 है, इसके अलावा निर्दलीय सांसदों की बात की जाए तो वह होते हैं 7 और राजद के 2 सांसद, जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के 2 और इसके अलावा लोकजनशक्ति पार्टी सहित अन्य छोटे दलों के एक-एक सांसद हैं, कुल मिलाकर 110 सांसद पक्ष में दिख रहे हैं.

 
 
Don't Miss