- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- PICS: छिटपुट हिंसा के साथ आठवें चरण का मतदान संपन्न

उत्तर प्रदेश में 55. 56 प्रतिशत मतदान: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान में 15 सीटों पर आज छुटपुट घटनाओं के बीच औसतन 55.56 प्रतिशत वोट पड़े. मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश की 15 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक औसतन 55.56 प्रतिशत मतदान हुआ, जो वर्ष 2009 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में पांचवें चरण में हुए कुल 45.18 फीसद मतदान से 10.38 फीसद ज्यादा है. उन्होंने बताया कि पांच बजे तक अमेठी सीट पर 55.20 प्रतिशत, सुल्तानपुर में 57.20, प्रतापगढ़ में 53.10, कौशाम्बी में 52.60, फूलपुर में 54.06, इलाहाबाद में 55.80 फीसद, फैजाबाद में 57.60, अम्बेडकरनगर में 59.80, बहराइच में 56.60, कैसरगंज में 55.10 प्रतिशत, श्रावस्ती में 55.54, गोंडा में 52.80, बस्ती में 57.80, संतकबीरनगर में 54.80 और भदोही में 54.40 प्रतिशत मतदान हो चुका है.