PICS: छिटपुट हिंसा के साथ आठवें चरण का मतदान संपन्न

PICS: संपन्न हुआ आठवें चरण का मतदान, राहुल, वरुण, स्मृति समेत कई दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद

बिहार में लोकसभा की 40 सीटों के लिए छह चरण में हो रहे चुनावों के पांचवें चरण में सात लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुए मतदान में 56.03 फीसदी मतदान हुआ, जो वर्ष 2009 की तुलना में 11.3 प्रतिशत अधिक रहा. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय वी नायक ने बताया कि सीतामढ़ी में एक मतदान केंद्र के बाहर पुलिस गोलीबारी में एक बूथ लुटेरे की मौत को छोडकर पांचवें चरण के चुनाव में प्रदेश की सात लोकसभा सीटों शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, उजियारपुर, हाजीपुर, सारण और महाराजगंज के चुनाव और रिक्त दो विधानसभा सीटों चिरैया एवं महाराजगंज के लिए हुए उपचुनाव शांतिपूर्ण रहा और सातों संसदीय क्षेत्रों तथा दो विधानसभा क्षेत्रों में आज संपन्न मतदान के दौरान क्रमश: 56.03 फीसदी और 54.5 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. उन्होंने बताया कि इन सातों लोकसभा सीटों में से शिवहर में 55.5 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 54, मुजफ्फरपुर में 61.92 प्रतिशत, महाराजगंज में 53 प्रतिशत, सारण में 56 प्रतिशत, हाजीपुर में 56 और उजियारपुर में 56 में और दो विधानसभा क्षेत्रों चिरैया में 54 प्रतिशत और महाराजगंज में 55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

 
 
Don't Miss