Video: फ्रैंडली फाइट में गई दोस्त की जान

Watch video: फ्रैंडली फाइट में गई दोस्त की जान

हाथापाई में नबील की हालत खराब होती देख वहां मौजूद लड़के उसे मोटरसाइकिल पर अस्पताल ले गए, लेकिन नबील की रास्ते में ही मौत हो गई. इसके बाद लड़कों ने नबील के घरवालों को सूचना दी और कहा कि मोटरसाइकिल से गिरने के कारण नबील की मौत हो गई. उन्होंने कहा जिस तरह से लड़के मौत के कारण को छिपाने की काशिश कर रहे हैं, वह गंभीर मुद्दा है. उन्होंने आरोपियों के नामों का खुलासा करने से इंकार किया, क्योंकि सभी नाबालिग हैं.

 
 
Don't Miss