PICS: हड़ताल के दौरान हिंसा, लोग परेशान

PICS: हड़ताल के दौरान हिंसा, जनजीवन प्रभावित

देश भर में मजदूर यूनियनों की ओर से बुलाए गए दो दिनों के बंद की शुरुआत हिंसा से हुई है. नोएडा के फेज 2 इलाके में सीटू के समर्थकों ने प्रदर्शन के दौरान कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है कि कुछ सीटू समर्थकों ने गाड़ियों में आग भी लगा दी है. मालूम हो कि आज और कल देश के ढाई करोड़ कर्मचारी अलग-अलग मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. वहीं दूसरी और हरियाणा के अंबाला में ट्रेड यूनियन नेता नरेंद्र सिंह की बुधवार की सुबह चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. नरेंद्र सिंह ट्रेड यूनियन एआमईटीयूसी के कोषाध्यक्ष थे. बताया जा रहा है कि हत्या करने वाले हड़ताल के बावजूद बस डिपो से बस ले जाना चाहते थे.' दासगुप्ता ने कहा कि इस नृशंस हत्या के बावजूद हड़ताल जारी रहेगी. महंगाई पर तुरंत लगाम लगाने, सभी कार्यालयों में श्रम कानून लागू करने, असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को सामाजिक सुरक्षा के दायरा में लाने, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में विनिवेश खत्म करने और न्यूनतम पगार 10,000 प्रतिमाह करने समेत यूनयनों ने 10 सूत्री मांग रखी है.

 
 
Don't Miss