अब सरकार बेचेगी सस्ती सब्जियां ?

PICS: अब सरकार बेचेगी सस्ती सब्जियां, आसमान छू रहे दाम

उत्तराखंड समेत देश के कई भागों में बारिश और बाढ़ के चलते सब्जियों की कीमत आसमान पर पहुंच गई हैं. दिन-ब-दिन दाम बढ़ने से आम लोग ये सोचने पर मजबूर है कि वे क्या खाए या क्या ना खाए. पहले टमाटर के दामों ने परेशान किया और अब तो सभी सब्जियों ने रुलाना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है. कहां 15 रुपये, 20 रुपये में मिलने वाला टमाटर अब 100 रुपये में खरीदने से पहले लाखों बार कोई सोचेगा. वहीं महाराष्ट्र सरकार ने सब्जियों के बेतहाशा बढ़ते भावों पर नियंत्रण रखने के लिए मुंबई और उसके उपनगरों में 106 सस्ती सब्जी बिक्री केंद्र खोलने का निर्णय किया है. शुरुआत में अपना बाजार, सहकारी भंडार, सुपारी बाग सहकारी भंडार, सहकारी ग्राहक भंडार जैसी कंज़्यूमर सोसायटियों में यह केंद्र खुलेंगे. ये केंद्र आठ जुलाई से महीने भर के लिए काम करेंगे. सफलता मिलने पर सरकार इनको परमानेंट परमिशन देने पर विचार करेगी.

 
 
Don't Miss