वाराणसी में बाढ़, PM ने सांसद को काम पर लगाया

PICS: वाराणसी में बाढ़ का प्रकोप, प्रधानमंत्री ने सांसद को काम पर लगाया

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा नदी का जलस्तर गिरने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी है. वहीं बाढ़ से हो रही तबाही के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीड़ितों को मदद और राहत उपलब्ध कराने के लिए पार्टी के एक सांसद को काम पर लगाया है. केन्द्रीय जल आयोग के मुताबिक, वाराणसी में गंगा का जलस्तर हर दो घंटे पर एक सेंटीमीटर घटने का सिलसिल गुरुवार से बना हुआ है. शुक्रवार दोपहर एक बजे गंगा का जलस्तर 72 दशमलव 44 मीटर दर्ज किया, जो खतरे के निशान से 118 सेंटीमीटर ऊपर है. गुरुवार रात नौ बजे गंगा का जलस्तर 72 दशमलव 52 मीटर दर्ज किया गया था. इस प्रकार 16 घंटे में गंगा के जलस्तर में आठ सेंटीमाटर की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, बाढ़ प्रभावित लगभग 250 गांव और कॉलोनियों के लाखों लोग खासे परेशान हैं, लेकिन गुरुवार से जलस्तर घटने और बारिश नहीं होने से बाढ़ की विभीषिका झेल रहे लाखों लोगों ने कुछ राहत की सांस ली है. इस बीच प्रधानमंत्री ने पीड़ितों को मदद और राहत उपलब्ध कराने के लिए पार्टी के एक सांसद को काम पर लगाया है. प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में लाखों लोगों ने राहत शिविरों में शरण ली है लेकिन वहां भोजन और पेयजल की कमी है.

 
 
Don't Miss