- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- बद्रीनाथ में बचाए जाएंगे फंसे 1500 लोग?
उत्तरकाशी में भागीरथी एक बार फिर उफान पर है जिसके चलते लोगों के मन में खौफ पैदा हो गया है. लोग डर के मारे अपने घरों को खाली कर रहे हैं. उत्तराखंड में रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरी चरण में हैं. मौसम सही रहा तो उम्मीद है कि बचाव कार्य शनिवार को खत्म हो जाएगा. हालांकि उत्तरकाशी में मौसम साफ है. उत्तरकाशी से बदरीनाथ और यमुनोत्री जाने वाली सड़क कई जगहों पर टूटी हुई है. जिससे गांव वालों का शहर से संपर्क टूट गया है. आईटीबीपी के जवान इन इलाकों में हेलीकॉप्टर से खाने की सामग्री पहुंचा रहे हैं. वहीं दूसरी और भागीरथी इस वक्त खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और उस का बहाव काफी तेज है. उत्तरकाशी के मड कर्ण घाट में कई घरों के नीचे की जमीन खिसक चुकी है. जिससे इन घरों का भागीरथी में पूरी तरह से डूबना का खतरा मंडरा रहा है. नदी के किनारे का बाजार पहले ही नदी में बह चुका है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी आज आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. आपको बता दें उत्तराखंड आपदा के 13 दिनों बाद हर्षिल सेक्टर को पूरी तरह से खाली कराये जाने के साथ ही बचाव कार्यों को शुक्रवार को लगभग पूरा कर लिया गया. बचाव कार्यकर्ताओं ने अपना अंतिम जोर बद्रीनाथ की ओर लगा दिया है जहां करीब 1500 लोग अभी तक फंसे हुए हैं.