- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- मौसम साफ, बचाव अभियान में तेज़ी
उत्तराखंड के मौसम में सुधार के साथ ही बाढ़ पीड़ितों के बचाव कार्यों में आज तेज़ी आ गई. उत्तराखंड में अभी भी ढाई हजार से ज्यादा लोग फंसे हैं. इसमें सबसे ज्यादा लोग बदरीनाथ में फंसे हैं जबकि कुछ लोगों को हरसिल से भी निकाला जाना है. केदारनाथ और गंगोत्री से सभी लोगों को निकाल लिया गया है. आज देहरादून में बादल छाए हैं जबकि चमोली में बारिश हो रही है. पौड़ी में भी मौसम साफ है. जोशीमठ में भी मौसम साफ होने लगा है. जो लोग सड़क मार्ग से बदरीनाथ से निकल रहे थे उन्हें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि बदरीनाथ का रास्ता हनुमान चट्टी के पास से लगातार बंद है. वहीं सेना प्रमुख जनरल विक्रम सिंह आज जोशीमठ और बदरीनाथ घाटी का दौरा कर रहे हैं और राहत कार्यो का जायजा ले रहे हैं. आपको बता दें उत्तराखंड में अब भी करीब चार हजार लोग बचाव के इंतजार में दिन-रात काट रहे हैं. इनमें से सबसे ज्यादा लोग बद्रीनाथ और हर्षिल में फंसे हैं. बचाव और राहत का काम जारी है लेकिन देहरादून में बारिश शुरू होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं. हेलीकॉप्टरों को उड़ान भरने में मुश्किलें आ रही हैं.