पीड़ितों तक कब पहुंचेगी राहत सामग्री?

Pics: जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच सकी उत्तराखंड भेजी गई राहत सामग्री

उत्तराखंड में आई विपदा के बाद मदद के लिए हर तरफ से हाथ बढ़ रहे हैं. देश के कोने-कोने से राहत सामग्री भेजी जा रही है. कुछ स्वयंसेवी संगठनों और संस्थाओं की बात छोड़ दें तो ऐसा लगता है कि ज्यादातर मामलों में मदद के पीछे भी लोगों के व्यक्तिगत स्वार्थ छिपे हुए हैं. हालात कुछ ऐसा ही बयां करते हैं. राहत सामग्रियों से भरे ट्रकों के बेड़े को दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी का झंडा दिखाकर विदा किया था. राहत सामग्रियों से भरे इन ट्रकों को उत्तराखंड में आए सैलाब से बर्बाद हुए लोगों के लिए भेजा गया था लेकिन ये ट्रक दो दिन से ऋषिकेश में ही खड़े हैं. पूरे प्रचार प्रसार के साथ रवाना किए गए इन ट्रकों की ऋषिकेश में कोई सुध लेने वाला अब कोई नहीं है.

 
 
Don't Miss