यूपी चुनाव में भी लग रहा फिल्मी तड़का

PICS: यूपी चुनाव में बॉलीवुड फिल्मों और डायलॉग का बोलबाला

मुख्यमंत्री की सांसद पत्नी डिम्पल यादव ने भी हिन्दी फिल्म ‘लावारिस’ के लोकप्रिय गीत ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’ का इस्तेमाल अपने एक भाषण में किया. ‘गोद लिये हुए बेटे’ की मोदी की टिप्पणी पर डिम्पल की यह प्रतिक्रिया आयी. उन्होंने कहा कि मोदी बाहरी हैं और उनका प्रदेश में कोई काम नहीं है. (भाषा)

 
 
Don't Miss