- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- यूपी चुनाव में भी लग रहा फिल्मी तड़का

यूट्यूब पर भी वीडियो चल रहे हैं, जिनमें अखिलेश को प्रदेश की राजनीति का डान, रईस और कृष बताया गया है. ये वीडियो सोशल साइटस और अन्य वेब पोर्टल पर काफी पसंद किये जा रहे हैं. इन वीडियो में अखिलेश के इंटरव्यू और भाषणों को फिल्मों के डायलाग से जोड़कर दिखाया गया है. राजनीतिक विरोधियों को खलनायक और अखिलेश को नायक के रूप में पेश किया गया है. फिल्मी स्टाइल में कारों की रेस से लेकर विमानों से कूदने के दृश्य दिखाये गये हैं और अखिलेश को ‘हीरो’ की छवि में दिखाया गया है.
Don't Miss