- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- चुनावी मोर्चे में नेताओं की पत्नियां भी डटीं

इसी तरह, आगरा की बाह सीट से रानी पक्षालिका भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. वह हाल में भाजपा में शामिल हुए राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह की पत्नी हैं, जो राज्य की अखिलेश यादव सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. वह इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. गाजीपुर की मुहम्मदाबाद सीट पर अलका राय भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. वह भाजपा के दिवंगत पूर्व विधायक कृष्णानन्द राय की पत्नी हैं. राय की वर्ष 2005 में कथित रूप से मुख्तार अंसारी गिरोह ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अम्बेडकरनगर की टांडा सीट से संजू देवी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. वह हिन्दू युवा वाहिनी के नेता रामबाबू गुप्ता की पत्नी हैं, जिनकी वर्ष 2013 में एक साम्प्रदायिक घटना में हत्या कर दी गई थी. संजू अपने पति के नाम पर वोट मांगी रही हैं और अपने पति की सियासी विरासत को आगे बढ़ाने की जीतोड़ कोशिश कर रही हैं.