जमने लगी है राहुल-अखिलेश की 'केमिस्ट्री'!

जमने लगी है राहुल-अखिलेश की

राजनीति के जानकारों की मानें तो दोनों युवाओं को सत्ता पाने की चाहत ने एक किया है, मगर यह जोड़ी उन लोगों को प्रभावित कर रही है जो समाज में सामाजिक समरसता चाहते हैं. जातिवाद व सांप्रदायिकता उत्तर प्रदेश की राजनीति में घर कर गई है, इन दोनों नेताओं की दोस्ती अगर लंबी चली तो प्रदेश में इन मसलों पर अंकुश लगने की उम्मीद की जा सकती है, क्योंकि युवा अखिलेश की सोच पिता मुलायम से कुछ अलग है. हो सकता है, दोनों की यह दोस्ती लोकसभा चुनाव में भी काम आए. (आईएएनएस)

 
 
Don't Miss