जमने लगी है राहुल-अखिलेश की 'केमिस्ट्री'!

जमने लगी है राहुल-अखिलेश की

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन के बाद कभी एक-दूसरे के धुर विरोधी रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच 'केमिस्ट्री' जमने लगी है. सभाओं में दोनों की 'बॉडी लैंग्वेज' से लेकर भीड़ को रिझाने का तौर-तरीका एक जैसा ही नजर आता है. बुंदेलखंड के झांसी में रविवार को जीआईसी मैदान पर हुई जनसभा को ही ले लीजिए, दोनों में बढ़ती नजदीकियां बहुत कुछ कह गईं. राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से झांसी पहले पहुंचे और वे मंच पर जाने से पहले आधा घंटे तक अखिलेश का इंतजार करते रहे. मंच पर दोनों पहुंचे तो लगा जैसे वे एक ही दल के दो नेता हों. दोनों नेताओं का अंदाज एक था, मगर लिबास में कुछ अंतर था, अखिलेश का लिवास जहां उन्हें पूरी तरह उत्तर प्रदेश और ग्रामीण इलाके का नेता स्थापित करने में मददगार नजर आया तो राहुल आधुनिक युवा की पसंदीदा लिवास में थे. अखिलेश सफेद कुर्ता-पैजामा और सिर पर लाल टोपी पहने थे तो राहुल जींस व कुर्ता और गले में कांग्रेस का दुपट्टा.

 
 
Don't Miss