...इस तरह पूरी हुई जयललिता की अधूरी कहानी

PICS: ...इस तरह पूरी हुई जयललिता की अधूरी प्रेम कहानी

एमजीआर की पत्नी जानकी रामचंद्रन की कुछ महिला समर्थकों ने उनके पैरों को अपनी चप्पलों से कुचलने की कोशिश भी की. कुछ ने उनके शरीर में नाखून गड़ा कर उन्हें हटाने की कोशिश की. उनके साथ गालीगलौच और मारपीट की गई. लेकिन जयललिता वहां से टस से मस नहीं हुई. जब एमजीआर के पार्थिव शरीर को अंतिम यात्रा के लिए ले जाया गया तो जयललिता भी उसके पीछे पीछे दौड़ीं. तभी अचानक जानकी के भतीजे दीपन ने उनको धक्का देकर गन कैरेज से नीचे गिरा दिया. इसके बाद वो वहां से वापस आ गयीं. फिर से उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की तरफ ध्यान देना शुरू कर दिया. (समयलाइव डेस्क एजेंसी इनपुट के साथ)

 
 
Don't Miss