..रेस्त्रां में पोछा लगाती थीं स्मृति!

HRD मंत्री स्मृति इरानी, कभी रेस्त्रां में पोछा लगाती थीं स्मृति!

स्मृति का कहना है कि बहसबाजी करना मेरी आदत है. प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रीमंडल में मानव संसाधन मंत्री स्मृति एक वक्त था जब मोदी की आलोचना करती नहीं थकती थी. लेकिन जब आडवाणी के घर पर एक कार्यक्रम के दौरान जब स्मृति मोदी से मिलीं तो उस समय गुजरात के सीएम ने उन्हें गुजरात की बेटी बताया. तब से स्मृति की मोदी के बारे में सोच बदली और अब वह उनकी तुलना भगवान से करने से भी नहीं चूकती हैं.

 
 
Don't Miss