..रेस्त्रां में पोछा लगाती थीं स्मृति!

HRD मंत्री स्मृति इरानी, कभी रेस्त्रां में पोछा लगाती थीं स्मृति!

स्मृति और उनके पति जुबिन ईरानी एक दूसरे को बचपन से जानते थे. दोनों की शादी परिवार की सहमति से हुई. स्मृति के पिता पंजाबी थे और मां बंगाली, इसलिए एक पारसी से शादी करने पर उनके परिवार में किसी को कोई आपत्ति नहीं हुई. स्मृति के पति ने उनका हर काम में साथ दिया. जनवरी 2001 में स्मृति ने अपने से दस साल बड़े और आईटी प्रोफेशनल जुबिन इरानी से शादी की. इसी साल उन्होंने बेटे जोहर और सितंबर 2003 में बेटी जोएस को जन्म दिया. जुबिन की एक बेटी शैनेल उनकी पहली पत्नी मोना ईरानी से भी है. ब्यूटी कॉन्टेस्ट कोऑर्डिनेटर मोना, स्मृति की बहुत अच्छी दोस्त हैं.

 
 
Don't Miss