सरबजीत की दर्दभरी जिंदगी

अब कभी नहीं लौटेगा सरबजीत, दर्दभरी जिंदगी तस्वीरों में

सरबजीत अब कभी भारत नहीं लौटेगा. पाकिस्तान के लाहौर के जिन्ना अस्पताल में उसकी मौत हो गई. लाहौर की कोटलखपत जेल में बर्बर हमले के बाद करीब एक सप्ताह तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते के बाद भारतीय कैदी सरबजीत सिंह ने बुधवार देर रात अंतिम सांस ली. हमले के बाद सरबजीत नॉन रिवर्सिबल कोमा में चले गए थे. सरबजीत पंजाब के तरन-तारन जिले के गांव भिखीविंड का रहने वाला था, जिसने पिछले 22 साल पाकिस्तान की कोटलखपत जेल में बिताए... और उसकी कहानी शुरू हुई 28 अगस्त 1990 को जब वह गलती से बॉर्डर पार कर गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आखिर पिछले 22 साल में सरबजीत को लेकर क्या-क्या हुआ... सरबजीत की दर्दभरी जिंदगी देखिए तस्वीरों में...

 
 
Don't Miss