तीन दिन में तीन बाघों की हुई मौत

 मध्य प्रदेश में एक बार फिर तीन दिन में तीन बाघों की हुई मौत

मध्य प्रदेश के वनविहार नेशनल पार्क सहित कान्हा टाइगर रिजर्व में तीन दिन में तीन बाघों की मौत हो गई. जिनमें से एक नर और दो मादा थे. इन मौतों के बाद प्रदेश में 10 महीने के अंदर (जून 2015 से अब तक) बाघों की मौत का आंकड़ा 13 हो गया है. यह खुलासा पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ की रिपोर्ट में हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक 13 में से 5 बाघों का शिकार हुआ है, बाकी 6 की मौत स्वाभाविक है. दो की मौत के कारणों की जांच की जा रही है. इन आंकड़ों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वन अफसरों को जमकर फटकार लगाई है. सोमवार को वे वाइल्ड लाइफ बोर्ड की बैठक में मौजूद थे.

 
 
Don't Miss