उत्तराखंड में हजारों के मरने की आशंका

Pics: उत्तराखंड के दर्जनों गांव तबाह, हजारों के मरने की आशंका

देवभूमि उत्तराखंड में आई आपदा में अब तक करीब 150 लोगों के शव मिल चुके हैं. लेकिन हजारों की मौत की आशंका जताई जा रही है. आपदा ग्रसित जिलों में मौसम साफ होने के कारण राहत कार्य में तेजी आई है. हालांकि केदारनाथ, बद्रीनाथ, ऋषिकेश, जोशीमठ, हेमकुंड समेत उत्तराखंड के अनेक पवित्र स्थलों पर आई इस आपदा में अब भी 70 हजार लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं, जबकि करीब 20 हजार लोगों को बचा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. प्रदेश में बाढ़ आने के बाद अलकनंदा और भागीरथी नदियों के किनारों पर स्थित सैकड़ों इमारतें पानी के सैलाब में बहती चली गयीं जिनमें घर, होटल और सरकारी अतिथिगृह शामिल हैं. केदारनाथ मंदिर सुरक्षित है लेकिन इसके आसपास भारी तबाही का मंजर है. पूरे इलाके में मलबा और पानी बिखरा हुआ है. अब तक 50 से ज्यादा शवों को निकाला जा चुका है, जबकि करीब 1500 लोग लापता बताए जा रहे हैं. इस भीषण आपदा में केदारनाथ घाटी के 40 से ज्यादा गांव तबाह हो गए.

 
 
Don't Miss