2015: इसरो ने छोड़े रिकॉर्ड 17 विदेशी उपग्रह

PICS: इसरो ने इस वर्ष छोड़े रिकॉर्ड 17 विदेशी उपग्रह

अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेा में भारत का नाम सितारों में दर्ज करा चुके भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने इस वर्ष अपनी उपलब्धियों के ताज में एक और नगीना पिरोते हुये रिकॉर्ड 17 विदेशी उपग्रह सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किये. इसरो ने इस वर्ष सिंगापुर के छह, ब्रिटेन के पांच, अमेरिका के चार और कनाडा तथा इंडोनेशिया का एक-एक उपग्रह अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया. अगस्त में पीएसएलवी-सी28 के जरिये ब्रिटेन के पांच उपग्रहों को भेजा गया था. सितंबर में पीएसएलवी-सी30 के सहारे अमेरिका के चार और इंडोनेशिया तथा कनाडा का एक-एक उपग्रह भेजा गया. इस महीने पीएसएलवी-सी29 के जरिये सिंगापुर के छह उपग्रह प्रक्षेपित किये गये.

 
 
Don't Miss