पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी को समझें

PICS : पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें : इफको

पर्यावरण सरंक्षण अभियान के तहत आँवला यूनिट में बीते 31 मई से विभिन्न आयोजन किये गये, जिसमें इफको परिवार के बच्चों ने पॉल पोथन नगर में साइकिल रैली निकाली, आनन्द भवन से इस रैली को महाप्रबंधक एके चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरन छात्र-छात्राओं ने चित्रकला और निबंध, प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इफको कर्मियों ने पर्यावरण सन्तुलन पर सुन्दर-सुन्दर स्लोगन लिखें और बैनर लगाकर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक किया. पॉलीथीन के विरुद्ध पॉल पोथन नगर में बच्चों ने जागरुकता रैली निकाली, विभिन्न प्रतियोगितों के निर्णायक मंडल एस के वेंकट,अतुल गर्ग और आईसी झा द्वारा घोषित परिणाम में अव्वल आने प्रतिभागी उत्कर्ष, सुरभि,जान्हवी,स्मृति,वर्तिका शाक्य,दिव्यांश,श्रुति, एस के माथुर,विवेक चन्द्र मिश्र, महेश चन्द्रा को वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार माहेश्वरी ने पुरस्कृत किया. प्रशिक्षण अनुभाग के सेमीनार हाल में पर्यावरण जागरूकता के लिए, सन्तोष शुक्ला,शोभित अग्रवाल ,एस के सूरी, के के चन्द्राकर ने प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किये. इस अवसर पर महाप्रबंधक ए के चतुर्वेदी, महाप्रबंधक आर.के. श्रीवास्तव, कार्यक्रम के संयोजक राजेश श्रीवास्तव, महमूद आलम, अतुल गर्ग,डी कालिया, राम सिंह, सुदामा यादव, जितेन्द्र कुमार, सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हुए. कार्यक्रम का संचालन सी बी यादव ने किया.

 
 
Don't Miss