पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी को समझें

PICS : पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें : इफको

माहेश्वरी ने इस बात के निर्देश दिये हैं कि इफको परिवार बडी संख्या में वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस को सफल बनाने में सफल भागीदारी करेगा. पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इंडियन फारमर्स फर्टीलाइजर कोआपरेटिव लिमेटेड,इफको की आँवला इकाई ने प्रत्येक इफको कर्मी के जन्मदिन पर उपहार स्वरुप फलदार पौधा भेंट करने का अनोखा कदम उठाया है. इफको की इस पहल पर संयत्र पहुंचे इन्स्टीट्यूशन आफ इंजीनियर्स के पदाधिकारियों ने खूब सराहना की.

 
 
Don't Miss