मनरेगा में हरित क्रांति लाने की क्षमता: सोनिया

दूसरी हरित क्रांति का सपना साकार करेगा मनरेगा: सोनिया

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कृषि उतपादन बढाने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का इस्तेमाल किये जाने की पुरजोर वकालत करते हुए शनिवार को कहा कि यह योजना भारत में दूसरी हरित क्रांति लाने में बड़ी भूमिका निभा सकती है. सोनिया ने मनरेगा कानून के लागू होने के सात साल पूरे होने के मौके पर यहां आयोजित एक सम्मेलन में कहा कि मेरा यह मानना है कि मनरेगा में कृषि उत्पादन में बढोत्तरी करने की जबर्दस्त क्षमता है जिसका कि हमने आज की तारिख में पूरी तरह दोहन नहीं किया है. सोनिया ने कहा कि मनरेगा में बहुत सारी संभावनायें हैं. इसमें न सिर्फ गावों में सामुदायिक संपत्ति के श्रृजन की प्रचुर संभावना है बल्कि इसमें लघु एवंम मध्यम किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने, भूमि विकसित करने और कृषि को बढावा देने की भी बहुत संभावना है.

 
 
Don't Miss