श्रीनगर, लेह में मौसम का सबसे कम तापमान

श्रीनगर, लेह में मौसम का सबसे कम तापमान

कश्मीर घाटी पर शीत लहर 'चिल्लई-कलां' ने शुरआत में ही अपनी पकड़ मजबूत कर ली है, इसके साथ ही गर्मियों में राज्य की राजधानी श्रीनगर और लेह शहर का तापमान इस मौसम में अभी तक के न्यूनतम स्तर पर आ गया. 40 दिनों की अवधि वाला 'चिल्लई-कलां' भयंकर सर्दी वाला समय माना जाता है. 'चिल्लई-कलां' को सर्दियों के मौसम में सबसे भयंकर सर्दी वाला समय माना जाता है. चिल्लई-कलां की इस 40 दिनों की अवधि के दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे ज्यादा होती है. चिल्लई-कलां का समय कल से शुरू होगा. इस अवधि के दौरान मौसम आमतौर पर सर्द होता है और यहां का तापमान शून्य से कई डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला जाता है. तापमान के नीचे जाने से अक्सर पानी आपूर्ति की लाइनें और डल झील समेत प्राय: सभी जलाशय आदि जम जाते हैं. मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर का तापमान शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया, जो कल रात से एक डिग्री सेल्सियस कम था. कल रात यहां का तापमान शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि यह इस मौसम की अभी तक की सबसे सर्द रात थी.

 
 
Don't Miss