पंजाब आतंकी हमला

Photos: पंजाब आतंकी हमले में एसपी समेत आठ लोगों की मौत, तीन आतंकी ढेर

पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार को सेना की वर्दी पहने भारी हथियारों से लैस तीन आतंकवादियों ने एक चलती बस और एक पुलिस थाने पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं जिसमें एक पुलिस अधीक्षक सहित आठ लोग मारे गए तथा दिनभर चले अभियान में सभी आतंकवादी ढेर हो गये. माना जा रहा है कि आतंकवादी पाकिस्तान से आये थे. राज्य में आठ साल बाद हुए इतने बड़े आतंकवादी हमले में आतंकवादियों ने सोमवार सुबह सड़क किनारे एक ढाबे पर और एक यात्री बस पर हमला किया और बाद में दीनानगर थाने में घुसकर हमला बोला. आतंकवादी पाकिस्तानी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) या जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सदस्य हो सकते हैं. पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने आठ लोगों- तीन नागरिकों, पंजाब प्रांतीय सेवा के अधिकारी पुलिस अधीक्षक (खुफिया) बलजीत सिंह, दो होमगार्डों और दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी. दीनानगर थाने से सटी एक खाली इमारत में सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी में सभी तीन आतंकवादी मारे गये. हमलावरों के बारे में कोई अधिकृत बयान नहीं है लेकिन संदेह है कि वे जम्मू और पठानकोट के बीच बिना बाड़ की सीमा के जरिये या जम्मू जिले के चक हीरा के रास्ते पाकिस्तान से भारत में चोरी-छिपे घुस आये थे.

 
 
Don't Miss