श्रीनगर में डल झील जमी

श्रीनगर में तापमान गिरने से डल झील जमी

श्रीनगर स्थित विश्व प्रसिद्ध डल झील और अन्य तालाब तापमान के शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे चले जाने के कारण बर्फ से जम चुके हैं. मौसम विभाग के मुताबिक कश्मीर घाटी में ठंडी हवाएं लगातार चल रही हैं और अनियमित बिजली कटौती होने से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. यहां पर गुरुवार का अधिकतम तापमान सामान्य से एक से नौ डिग्री नीचे रहा था. श्रीनगर में भी कंपकपाती ठंड रही. यहां पर गुरुवार को अधिकतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से दो डिग्री नीचे था. हालांकि यहां पर न्यूनतम तापमान में अधिक गिरावट दर्ज की गयी और तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस सप्ताह तापमान शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किये जाने के बाद कल दूसरा सबसे ठंड दिन रहा.

 
 
Don't Miss