जम्मू-कश्मीर में चिल्लई कलां शुरू

Photos: श्रीनगर, कश्मीर के अन्य हिस्सों में मौसम का सबसे कम तापमान

कश्मीर में हाड़ कंपाती जानलेवा ठंड वाले 40 दिनों के ‘चिल्लई कलां’ की सोमवार से शुरूआत हो गई और जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर सहित कई इलाकों में मौसम का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में रविवार रात का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 5.6 डिग्री दर्ज किया गया जबकि वहां एक रात पहले का न्यूनतम तापमान इससे पांच डिग्री अधिक, शून्य से नीचे 0.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. शहर में यह इस मौसम का रात्रि का सबसे कम तापमान था. जल इकाइयों तथा आवासीय जलापूर्ति पाइपों में पानी जम गया. प्रख्यात डल झील के किनारों पर भी पानी तापमान में कमी के कारण जम गया. अधिकारी के अनुसार, पर्यटक रिजॉर्ट पहलगाम में भी तापमान में पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 7.2 डिग्री दर्ज किया गया जो इससे पहले वाली रात को शून्य से नीचे 2.1 डिग्री था. सालाना अमरनाथ यात्रा के दौरान पहलगाम दक्षिण कश्मीर में आधार शिविर होता है.

 
 
Don't Miss