नए स्थल के रूप में विकसित होगा तनोट क्षेत्र

Pics : तनोट क्षेत्र को अब पर्यटन के नए स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा

तनोट को धार्मिक पर्यटन से जोड़ते हुए उसे पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय के गौरवशाली स्मारक के तौर पर विकसित किए जाने की योजना है. बीएसएफ के महानिदेशक के.के. शर्मा ने तनोट और लोंगेवाला क्षेत्र को नए पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिहाज से प्रस्ताव भिजवाया था जिसे केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से हरी झंडी मिल चुकी है. यही नहीं, तनोट को धार्मिक पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए करीब 25 करोड़ की राशि भी स्वीकृत की गई है.मेघवाल ने बताया कि तनोट क्षेत्र में एक विशाल संग्रहालय पार्क के साथ विकसित किया जाएगा.

 
 
Don't Miss