ऐसा गांव जिसे देख शहर भी शरमा जाए

मिनी चंडीगढ़: ऐसा गांव जिसे देख शहर भी शरमा जाए

इसके लिए इंटरनेट की मदद ली गई. विदेशों की सड़कों, पार्कों और सुंदर क्षेत्रों को देखा गया. साइन बोर्ड आकर्षक लगें, अंग्रेजी में लिखें हों इसका ध्यान रखा गया. गांव में हर सरकारी भवन के लिए बोर्ड दिल्ली से बनवाए गए. इसे रेडियम कोट कराया गया. इससे रात के समय में ये काफी चमकते हैं.

 
 
Don't Miss